1.
मन गुल्लक
ख़ुशियों का ख़ज़ाना
ख़त्म न होता।
2.
मन है बना
ख़ुशियों का गुल्लक
कोई न लूटे।
3.
भर के रखो
ख़ुशियों का गुल्लक
भले ही टूटे।
4.
भरा गुल्लक
ख़ुशियों का रुपया
मेरा ख़ज़ाना।
5.
मेरा गुल्लक
ख़ुशियों से है भरा
कभी न टूटा।
- जेन्नी शबनम (19.12.2023)
_____________________