अकेले हम
*******
1.
ज़िन्दगी यही
चलना होगा तन्हा
अकेले हम।
2.
राहें ख़ामोश
सन्नाटा है पसरा
अकेले हम।
3.
हज़ारों बाधा
थका व हारा मन
अकेले हम।
4.
किरणें फूटीं
भले अकेले हम
नहीं संशय।
5.
उबर आए,
गुमराह अँधेरा
अकेले हम।
- जेन्नी शबनम (21. 8. 2019)
____________________