रक्षा बंधन (राखी पर 10 ताँका)
9.
*******
1.
पावन पर्व
दुलारा भैया आया
रक्षा बंधन
बहन ने दी दुआ
बाँध रेशमी राखी !
2.
राखी त्योहार
सुरक्षा का वचन
भाई ने दिया
बहना चहकती
उपहार माँगती !
3.
राखी का पर्व
सावन का महीना
पीहर आई
नन्हे भाई की दीदी
बाँधा स्नेह का धागा !
4.
आँखों में पानी
बहन है पराई
सूनी कलाई
कौन सजाये अब
भाई के माथे रोली !
5.
पूरनमासी
सावन का महीना
राखी त्योहार
रक्षा-सूत्र ने बाँधा
भाई-बहन नेह !
6.
घर परिवार
स्वागत में तल्लीन
मंगल पर्व
राखी-रोली-मिठाई
बहनों ने सजाई !
7.
शोभित राखी
भाई की कलाई पे
बहन बाँधी
नेह जो बरसाती
नेग भी है माँगती !
8.
प्यारा बंधन
अनोखा है स्पंदन
भाई-बहन
खुशियाँ हैं अपार
आया राखी त्योहार !
9.
चाँद चिंहुका
सावन का महीना
पूरा जो खिला
भैया दीदी के साथ
राखी मनाने आया !
10.
बहन भाई
बड़े ही आनंदित
नेग जो पाया
बहन से भाई ने
राखी जो बँधवाई !
- जेन्नी शबनम (अगस्त 2, 2012)
______________________________ __