हमारी मातृभाषा
(6 हाइकु)
*******
1.
बिलखती है,
बेचारी मातृभाषा
पा अपमान।
2.
हमारी भाषा
बनी जो राजभाषा
है मातृभाषा।
3.
अपनी भाषा
नौनिहाल बिसरे,
हिन्दी पुकारे।
4.
रुलाते सभी
फिर भी है हँसती
हमारी हिन्दी।
5.
अपनों द्वारा
होती अपमानित
हिन्दी शापित।
6.
हिन्दी कहती-
तितली-सी उड़ूँगी
नहीं हारूँगी।
- जेन्नी शबनम (14. 9. 2022)
____________________