शनिवार, 22 अक्टूबर 2011

294. बाध्यता नहीं (क्षणिका)

बाध्यता नहीं

*******

ये मेरी चाह थी कि तुम्हें चाहूँ और तुम मुझे
पर ये सिर्फ़ मेरी चाह थी
तुम्हारी बाध्यता नहीं। 

- जेन्नी शबनम (9. 10. 2011)
____________________