बेफ़िक्र धूप
*******
1.
ठठ्ठा करता
लुका-चोरी खेलता
मुआ सूरज।
2.
बेफ़िक्र धूप
इठलाती निकली
मुँह चिढ़ाती।
3.
बिफरा सूर्य
मनाने चली हवा
भूल के गुस्सा।
4.
गर्म अँगीठी
घुसपैठिया हवा,
रार है ठनी।
5.
ठिठुरा सूर्य
अलसाया-सा उगा
दिशा में पूर्व।
6.
धमकी देता
और भी पिघलूँगा,
हिम पर्वत।
7.
डर के भागा
सूरज बचकाना,
सर्द हवाएँ।
8.
वक़्त चलता
खरामा-खरामा-सा
ठंड के मारे।
9.
जला जो सूर्य
राहत की बारिश,
मिज़ाज स्फूर्त।
10.
शातिर हवा
चुगली है करती
सूर्य बिदका।
- जेन्नी शबनम (26. 1. 2020)
_____________________