चलो सत्य की राह
*******
बन सबल
*******
बन सबल
शक्तिमान तुम
करो आलिंगन
करो आलिंगन
संसार तुम
न हो धूमिल
न हो धूमिल
प्रकाश तुम्हारा
न उलझे कभी
न उलझे कभी
जीवन तुम्हारा
बाधा हो पर
बाधा हो पर
न हारे विश्वास
रहे अडिग
रहे अडिग
स्वयं पर विश्वास
चूमो धरती
चूमो धरती
औ छुओ आकाश
मुट्ठी में तुम
मुट्ठी में तुम
भर लो आकाश
कठिन सही
कठिन सही
पर न भूलो राह
चलो सदा
चलो सदा
तुम सत्य की राह।
- जेन्नी शबनम (जनवरी 7, 2012)
(बेटी परान्तिका के जन्मदिन पर)
____________________ ____