शबनम
*******
रात चाँदनी में पिघलकर
यूँ मिटी शबनम
सहर को ये ख़बर नहीं थी
कब मिटी शबनम।
दर्द की मिट्टी का घर
फूलों से सँवरा
दर्द को ढकती रही पर
दर्द बनी शबनम।
अपनों के शहर में
है कोई अपना नहीं
ठुकराया आसमाँ और
उफ़ कही शबनम।
चाँद तारों के नगर में
हुई जो तकरार
आसमान से टूटकर
तब ही गिरी शबनम।
शब व सहर की दौड़ से
थकी तो बहुत मगर
वक़्त के साथ चली
अब भी है वही शबनम।
- जेन्नी शबनम (31. 8. 2016)
____________________