गुरुवार, 21 मार्च 2013

393. यह कविता है (क्षणिका)

यह कविता है

******* 

मन की अनुभूति   
ज़रा-ज़रा जमती, ज़रा-ज़रा उगती
ज़रा-ज़रा सिमटती, ज़रा-ज़रा बिखरती  
मन की परछाई बन एक रूप है धरती
मन के व्याकरण से मन की स्लेट पर 
मन की खल्ली से जोड़-जोड़कर कुछ हर्फ़ है गढ़ती
नहीं मालूम इस अभिव्यक्ति की भाषा 
नहीं मालूम इसकी परिभाषा
सुना है, यह कविता है। 

- जेन्नी शबनम (21. 3. 2013)
(विश्व कविता दिवस पर)
___________________