चकरघिन्नी
*******
ज़िन्दगी जाने किधर चल पड़ती है
सब कुछ वही, वैसे ही
जैसे ठहरा हुआ-सा, मेरे वक़्त-सा
पाँव में चक्र, जीवन में चक्र
संतुलन बिगड़ता है
मगर सब कुछ आधारहीन निरर्थक भी तो नहीं
आख़िर कभी न कभी, कहीं न कहीं
ज़िन्दगी रुक ही जाती है।
- जेन्नी शबनम (11. 7. 2014)
_____________________