त्योहार का मौसम
*******
ऐ सुनो!
तुम कहते हो
*******
ऐ सुनो!
हमारी बातें, त्योहार का मौसम
कब आएगा, बताओ ये मौसम?
हज़ारों बातें, मीठी यादें
अब भी बंद है
लकड़ी वाली पिटारी में
जिसकी कुंजी खो गई थी
पिछले बरस के त्योहार में
ढेरों किस्से, मेरे हिस्से
तह पड़े मेरी पिटारी में
उमर ठिठकी, बरस बीता
फिर भी न आता, ये त्योहार क्यों?
ऐ कहो!
कब तुड़वाने लाऊँ पिटारी
कब तक रखूँ सँभाल के?
दीवाली बीती, होली बीती
बीता सावन, भादो भी
अब भी नहीं आता
बोलो ये त्योहार क्यों?
ऐ सुनो!
तुम कहते हो
हमारी बातें, त्योहार का मौसम
- जेन्नी शबनम (13. 8. 2012)
बताओ, कब आएगा
ये त्योहार का मौसम।
- जेन्नी शबनम (13. 8. 2012)
____________________