ज़िन्दगी के सफ़हे
*******
ज़िन्दगी के सफ़हे पर चिंगारी धर दी किसी ने
जो सुलग रही है धीरे-धीरे
मौसम प्रतिकूल है, आँधियाँ विनाश का रूप ले चुकी हैं
सूरज झुलस रहा है, हवा और पानी का दम घुट रहा है
सन्नाटों से भरे इस दश्त में
क्या ज़िन्दगी के सफ़हे सफ़ेद रह पाएँगे?
झुलस तो गए हैं, बस राख बनने की देर है।
- जेन्नी शबनम (30. 8. 2020)
_____________________
9 टिप्पणियां:
वाह
बहुत सुन्दर
सादर नमस्कार ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (01 -9 -2020 ) को "शासन को चलाती है सुरा" (चर्चा अंक 3810) पर भी होगी,आप भी सादर आमंत्रित हैं।
---
कामिनी सिन्हा
समय ओने समय पर इन्हें काला सफ़ेद करता रहता है ...
शायद यही जीवन है ....
खुद ही काला कर के दुरुस्त भी कर देता है ... बहुत भावपूर्ण रचना ...
नमस्ते,
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में मंगलवार 1 सितंबर 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
वर्तमान समय का यथार्थ चित्रण।बेहतरीन आदरणीय दी 👌
बहुत सुंदर रचना
वाह बेहतरीन सृजन सखी।
जीवन की आग है, राख होने के पहले रोशनी भरनी है
एक टिप्पणी भेजें