सिंहनाद करो
***
व्यर्थ लगता है
शब्दों में समेटकर
हिम्मत में लपेटकर
अपनी संवेदनाओं को अभिव्यक्त करना।
हम जिसे अपनी आज़ादी कहते हैं
हम जिसे अपना अधिकार मानते हैं
सुकून से दरवाज़े के भीतर
देश की दुर्व्यवस्था पर
देश और सरकार को कोसते हैं
अपनी ख़ुशनसीबी पर
अभिमान करते हैं कि हम सकुशल हैं।
यह भ्रम जाने किस वक़्त टूटे
असंवेदनशीलता का क़हर
जाने कब धड़धड़ाता हुआ आए
हमारे शरीर और आत्मा को छिन्न-भिन्न कर जाए।
ज्ञानी-महात्मा कहते हैं
सब व्यर्थ है
जग मोह है, माया है, क्षणभंगुर है
फिर तो व्यर्थ है हमारी सोच
व्यर्थ है हमारी अभिलाषाएँ
जो हो रहा है, होने दो
नदी के साथ बहते जाओ
आज़ादी हमारा अधिकार नहीं
बस जीते जाओ, जीते जाओ।
यही वक़्त है
ख़ुद से अब साक्षात्कार करो
सारे क़हर आत्मसात करो
या फिर सिंहनाद करो।
-जेन्नी शबनम (15.8.2018)
(स्वतंत्रता दिवस)
___________________
4 टिप्पणियां:
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (17-08-2018) को "दुआ करें या दवा करें" (चर्चा अंक-3066) (चर्चा अंक-3059) पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
सोचने पर मज़बूर करती है रचना, बेहतरीन..
बहुत खूब....
सार्थक रचना
एक टिप्पणी भेजें