झरोखा
***
***
समय का यह दौर
जीवन की अहमियत
जीवन की ज़रूरत सिखा रहा है।
मुश्किल के इस रंगमहल में
आशाओं का एक झरोखा
जिसे पत्थर का महल बनाने में
सदियों पहले बन्द किया था
अब खोलने का वक़्त आ गया है
ताकि एक बार फिर लौट सके
सपनों का सुन्दर संसार
सूरज की किरणों की बौछार
बारिश की बूँदों की फुहार
हो सके चाँदनी की आवाजाही
आ सके हवा झूमती, नाचती, गाती।
हम ताक सकें आसमान में चाँद-तारों की बैठक
आकृतियाँ गढ़ती बादलों की जमात
पक्षियों का कलरव
रास्ते से गुज़रता इन्सानी रेला
ज़रूरतों के सामानों का ठेला।
हम सुन सकें हवाओं का नशीला राग
बादलों की गड़गड़ाहट
धूल-मिट्टी की थाप
प्रार्थना की गुहार
पड़ोसी की पुकार
रँभाते मवेशियों की तान
गोधूलि में पशुओं के खुरों और घंटियों की धुन
हम मिला सकें कोयल के साथ कूउउ-कूउउ
हम चिढ़ा सकें कौओं को काँव-काँव,
हम कर सकें कोई ऐसी चित्रकारी
जिसमें खूबसूरत नीला आसमान
गेरुआ रंग धारण कर लेता है।
पौधों की हरियाली में रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं
मानो बच्चा लाड़-दुलार से माँ की गोद में जा सिमटता है
हम बसा सकें सपनों के बड़े-बड़े चौबारे पर
कोई अचम्भित करने वाली कामनाएँ।
ओह! कितना कुछ था, जिसे खोया है हमने
मन के झरोखों को बन्दकर
कृत्रिमता से लिपटकर
पत्थर के आशियाने में सिमटकर
अब समझ आ गया है
अब समझ आ गया है
जीवन की क्षणभंगुरता और क़ायनात की शिक्षा।
खोल दो सबको
आने दो झरोखे से वह सब
जिसे हमने ख़ुद ही गँवाया था
खोल दो झरोखा।
- जेन्नी शबनम (26. 4. 2020)
_____________________
10 टिप्पणियां:
"झरोखा" कविता ने मन को छू लिया। हार्दिक बधाई !
सार्थक रचना
समय बहुत कुछ सिखा देता है.
वक्त का ये दौर पूरी दुनिया पूरी इंसानियत के लिए युगों में मिलने वाला बहुत महत्वपूर्ण सबक है । प्रभावित करने वाले शब्द । जारी रहिए
जब आयेगा हवा का झोका।
नहीं रहेगा कुछ भी धोखा,
खुल जायेगा
खुद ही झरोखा।
--
सुन्दर रचना।
खोलना ही होगा झरोखा
बहुग जरूरी है मन के इस झरोखे को खोल कर नै नज़र से दुनिया को देखने की ...
ये सच में बहुत खूबसूरत है ...
आने दो झरोखे से वह सब
जिसे हमने खुद ही गँवाया था
खोल दो झरोखा।
बिलकुल.....
बेहतरीन रचना!
वाकई जीवन के झरोखे खोलने को प्रकृति ने अहसास दिलाने की कोशिश की है, सबकुछ बर्बाद होने से पहले प्रकृति की तरफ लौटना होगा, जीवन की तरफ लौटना होगा।
एक टिप्पणी भेजें