भटकना
*******
सारा दिन भटकती हूँ
हर एक चेहरे में अपनों को तलाशती हूँ
अंतत: हार जाती हूँ
दिन थक जाता है रात उदास हो जाती है
हर दूसरे दिन फिर से वही तलाश, वही थकान
वही उदासी, वही भटकाव
अंततः कहीं कोई नहीं मिलता
समझ में आ गया, कोई दूसरा अपना नहीं होता
अपना आपको ख़ुद होना होता है
और यही जीवन है।
- जेन्नी शबनम (23. 11. 2020)
_______________________
11 टिप्पणियां:
वाह।
सादर नमस्कार,
आपकी प्रविष्टि् की चर्चा मंगलवार ( 24-11-2020) को "विश्वास, प्रेम, साहस हैं जीवन के साथी मेरे ।" (चर्चा अंक- 3895) पर होगी। आप भी सादर आमंत्रित है।
…
"मीना भारद्वाज"
जीवन का यथार्थ लिखा है आपने
सादर नमन
अपना आप को खुद होना होता है
और यही जीवन है!
वाह!!!
समझ में अब आ गया है
कोई दूसरा अपना नहीं होता
अपना आप को खुद होना होता है
और यही जीवन है! ...बहुत ख़ूब वर्णित किया है जीवन को..सटीक..।
अपना आप को खुद होना पड़ता है...
बहुत ही सटीक.. जीवन का कटु सत्य...
वाह!!!
सुन्दर सृजन
बहुत सुन्दर
बहुत सुन्दर |
सत्य कहा ।
हर एक चेहरे में, अपनों को तलाशती हूँ
अंतत: हार जाती हूँ
दिन थक जाता है, रात उदास हो जाती है! ...बहुत ही सुंदर दी।
सुन्दर सटीक अभिव्यक्ति...पर इतनी निराशा ठीक नहीं|
एक टिप्पणी भेजें