रविवार, 20 दिसंबर 2020

703. तकरार

तकरार 

*** 

आत्मा और बदन में तकरार जारी है  
बदन छोड़कर जाने को आत्मा उतावली है   
पर बदन हार नहीं मान रहा   
आत्मा को मुट्ठी से कसकर भींचे हुए है   
थक गया, मगर राह रोके हुए है।
   
मैं मूकदर्शक-सी   
दोनों की हाथापाई देखती रहती हूँ  
कभी-कभी ग़ुस्सा होती हूँ   
तो कभी ख़ामोश रह जाती हूँ  
कभी आत्मा को रोकती हूँ   
तो कभी बदन को टोकती हूँ   
पर मेरा कहा दोनों नहीं सुनते   
और मैं बेबसी से उनको ताकती रह जाती हूँ।
   
कब कौन किससे नाता तोड़ ले   
कब किसी और जहाँ से नाता जोड़ ले   
कौन बेपरवाह हो जाए, कौन लाचार हो जाए   
कौन हार जाए, कौन जीत जाए   
कब सारे ताल्लुक़ात मुझसे छूट जाए   
कब हर बन्धन टूट जाए   
कुछ नहीं पता, अज्ञात से डरती हूँ   
जाने क्या होगा, डर से काँपती हूँ।
   
आत्मा और बदन साथ नहीं   
तो मैं कहाँ?   
तकरार जारी है   
पर मिटने के लिए   
मैं अभी राज़ी नहीं।   

-जेन्नी शबनम (20.12.2020) 
_____________________

18 टिप्‍पणियां:

Onkar ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति

पवन शर्मा ने कहा…

वाह...वाह...!

दिव्या अग्रवाल ने कहा…

आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 21 दिसंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

इन्दु पुरी ने कहा…

देह और आत्मा एक दूसरे के पूरक हैं, एक दूसरे के बिना दोनों के अस्तित्व की कोई महत्ता नही. पर.... आप क्यों इतना सोच रही हैं? मिटने के बारे में सोचने की आवश्यकता नही. निराशा से नम हुई रचना mn और आँखों को आहत कर रही है प्यारी दोस्त! 😔🙏

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

सुन्दर रचना।
अच्छा विश्लेषण।

Kamini Sinha ने कहा…

सादर नमस्कार ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (22-12-20) को "शब्द" (चर्चा अंक- 3923) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
--
कामिनी सिन्हा

Kamini Sinha ने कहा…

"आत्मा और बदन साथ नहीं
तो मैं कहाँ?
तकरार जारी है,
पर मिटने के लिए
मैं अभी राजी नहीं। "

आत्मा और बदन दोनों से तटस्थ होकर रहना सम्भव कहाँ,बहुत ही सुंदर और आध्यत्मिक भाव से सराबोर,लाजबाब सृजन,सादर नमन

SUJATA PRIYE ने कहा…

खूबसूरत और आकर्षक सृजन

Jyoti Dehliwal ने कहा…

बहुत सुंदर रचना।

सधु चन्द्र ने कहा…

आत्मा और बदन साथ नहीं
तो मैं कहाँ?
तकरार जारी है,
पर मिटने के लिए
मैं अभी राजी नहीं।

वाह लाजवाब रचना।

जिज्ञासा सिंह ने कहा…

जीवात्मा का यथार्थ चित्रण..सुन्दर सृजन..

आलोक सिन्हा ने कहा…

बहुत सुन्दर अन्तरद्वन्द

Dr Varsha Singh ने कहा…

आत्मा और बदन साथ नहीं
तो मैं कहाँ?
तकरार जारी है,
पर मिटने के लिए
मैं अभी राजी नहीं।

प्रिय जेन्नी शबनम जी,
आध्यात्मिक बिन्दुओं से निर्मित किसी रेखाचित्र की भांति पटल पर उभर कर सामने आई यह कविता बहुत गहराई लिए हुए है।
अशेष शुभकामनाओं सहित साधुवाद 🙏
- डॉ. वर्षा सिंह

पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा ने कहा…

संघर्ष की स्थिति में भी एक धनात्मक अंत की ओर ले जाती हुई सुंदर रचना
....मिटने के लिए
मैं अभी राजी नहीं...
साधुवाद व शुभ-कामनाएँ आदरणीया। ।।।

Meena Bhardwaj ने कहा…

आत्मा और बदन साथ नहीं
तो मैं कहाँ?
तकरार जारी है,
पर मिटने के लिए
मैं अभी राजी नहीं।
अक्सर इस तरह के भाव आते हैं मन में ..आपकी इस रचना से अपने आप को जुड़ा पाती हूँ । आभार इस सृजन हेतु ।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बहुत खूब ...
ये तकरार रहनी चाहिए ... शरीर का जितना जरूरी है ... दोनों पूरक हैं ... एक का अस्तित्व दुसरे के होने से ही है ... गहरी रचना ...

Shantanu Sanyal शांतनु सान्याल ने कहा…

रूह और जिस्म के बीच का गहन कथोपकथन मुग्ध करता है - - ख़ूबसूरत रचना।

Vocal Baba ने कहा…

सार्थक रचना। सुंदर प्रस्तुति। आपको बधाई। सादर