गुरुवार, 28 अक्टूबर 2010

184. पहला और आख़िरी वरदान

पहला और आख़िरी वरदान

***

वह हठी ये क्या कर गया
विष माँगा, वह अमृत चखा गया
एक बूँद अमृत, हलक़ में उतार गया
आह! ये कैसा ज़ुल्म कर गया। 

उस दिन कहा था उसने 
वक़्त को ललकारा तुमने
मृत्यु माँगी असमय तुमने
इसलिए है ये शाप
सदा जीवित रहो तुम  
अमरता का है तुमको वरदान 

अब तो निर्भय जीवन
अविराम, चलायमान जीवन
जीवित रहना है, जाने और कितनी सदी 
कभी नहीं होगी मृत्यु 
कभी न मिलेगी मुक्ति
तड़प-तड़पकर जीना, शायद तब तक
नष्ट न हो समस्त क़ायनात तब तक 

लाख करूँ प्रार्थना
अब नहीं कोई तोड़
चख भी लें जो अमृत
तो सम्भव नहीं, होना मृत 

ख़ौफ़ बढ़ता जा रहा
ये मैंने क्या कर लिया?
क्यों उसके छल में आ गई?
क्यों चख लिया अमृत?
क्यों माँगा था विष?
क्यों वक़्त से पहले मृत्यु चाही?
क्यों? क्यों? क्यों?

जानती थी, वह देवदूत है
दे रहा मुझे, पहला और आख़िरी वरदान है
फिर क्यों अपने लिए 
ज़िन्दगी नहीं, मैंने मौत माँग ली 

माँगना था, तो प्रेमपूर्ण दुनिया माँगती
जब तक जियूँ, बेफ़िक्र जियूँ
सभी अपनों का प्रेम पाऊँ
कोई दुःखी न हो, सर्वत्र सुख हो, आनन्द हो 

चूक मेरी, भूल मेरी
ज़िन्दगी नहीं, मृत्यु की चाह की
अब मृत्यु नहीं, बस जीना है
कभी शाप-मुक्त नहीं होना है 
सब चले जाएँगे, मेरा कोई न होगा 
न शाप-मुक्त करने वाला कोई होगा 

-जेन्नी शबनम (28.10.2010)
_____________________

5 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

बहुत ही बेहतरीन रचना,,...
काफी सारा अर्थ छुपा है इसमें, बार बार पढने योग्य..

POOJA... ने कहा…

kuchh kavitaye baar-baar padhne ka man hota hai, aur jitnee baar padho utni baar uski gahraai badhtee jaati hai... ye kavita unme se ek hai... bahut sundar rachna...

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत शानदार...वाह!

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

मांगना था तो
प्रेमपूर्ण दुनिया मांगती,
जबतक जियूं
बेफिक्र जियूं,
सभी अपनों का प्रेम पाऊं
कहीं कोई दुखी न हो
सर्वत्र सुख हो
आनंद हो !


itna mangne se sab kuchh paripurn ho jata hai......:)

ek umda rachna......dil ke kareeb!!

रश्मि प्रभा... ने कहा…

चूक मेरी
भूल मेरी,
ज़िन्दगी नहीं मौत की
चाह की,
अब मौत नहीं बस
जीना है,
कोई न होगा मेरा
सब चले जायेंगे,
मैं कभी
शाप मुक्त न हूँगी,
न शाप मुक्त करने वाला
कोई होगा !
bahut sare arth samete hue hai yah rachna ...