आग सुलग रही है
***
एक आग सुलग रही है सदियों से
मन पर बोझ है, सीने में कसक उठती है
सिसक-सिसककर जीती है
पर ख़त्म नहीं होती ज़िन्दगी।
***
एक आग सुलग रही है सदियों से
मन पर बोझ है, सीने में कसक उठती है
सिसक-सिसककर जीती है
पर ख़त्म नहीं होती ज़िन्दगी।
अब आग को हवा मिल रही है
सब भस्म कर देने का मन है
पर ऐसी चाह तो न थी, जो अब दिख रही है
जीतने का मन था, किसी की हार कब चाही थी
सीने की जलन का क्या करूँ
क्या इनके साथ होकर शान्त कर लूँ ख़ुद को?
सब तरफ़ आग-आग
सब तरफ हिन्सा-हिन्सा
कैसे हो जाऊँ इनके साथ?
वे सभी खड़े हैं, साथ देने के लिए
मेरे ज़ख़्म को हवा देने के लिए
अपने लिए दूसरों का हक़ छीन लेने के लिए
नहीं ख़त्म होगी सदियों की पीड़ा
नहीं चल सकती मैं इनके साथ।
बात तो फिर वही रह गई
अब कोई और शोषित है, पहले कोई और था
एक आग अब उधर भी सुलग रही है
जाने अब क्या होगा?
- जेन्नी शबनम (19.4.2011)
_____________________
6 टिप्पणियां:
'आग सुलग रही' कविता में सदियों से झुलसाती आग के विभिन्न आयाम चित्रित किए गए हैं । सब तरफ आग आग
सब तरफ हिंसा हिंसा
कैसे हो जाऊँ इनके साथ?सही कहा आपने , जागरूक व्यक्ति कभी भीड़तन्त्र की सोच के अनुसार नहीं चल सकता ।
"वो सभी खड़े हैं साथ देने केलिए
मेरे ज़ख़्म को हवा देने केलिए
अपने लिए दूसरों का हक
छीन लेने केलिए,
नहीं ख़त्म होनी है अब
सदियों की पीड़ा,
नहीं चल सकती मैं
इनके साथ । ।
बात तो फिर वही रह गई
अब कोई और शोषित है
पहले कोई और था,
एक आग
अब उधर भी सुलग रही,
जाने अब क्या होगा? -यही प्रतिरोध का निश्चय उस जागरण की तरफ़ बढ़ते कदम है, जो अन्याय और शोषण का मुकाबला करन चाहता है ।सारी विषम परिस्थितियों का अन्त यही होता है कि शोषण की केवल दिशा बदल जाती है और वह फिर ज़िन्दा बना रहता है । जेन्नी शबनम जी ने इस तथ्य की गहन पड़ताल की है ।
बहुत गहन अभिव्यक्ति!!!
KISI KI HAAR KAB CHAHI THI. . .
. , . . . . . . . . . . .BHAVPURN RACHNA. MAM AAP BHI HMARE BLOG PAR AAYEN OR MUJHKO DISHANIRDES DE. AABHARI . . . . JAI BHARAT
sunnder rachna man ki pida ko sabdo mein sunder roop diya aapne
बात तो फिर वही रह गई
अब कोई और शोषित है
पहले कोई और था,
एक आग
अब उधर भी सुलग रही,
जाने अब क्या होगा?
wahi , jo hota aaya hai
वो सभी खड़े हैं साथ देने केलिए
मेरे ज़ख़्म को हवा देने केलिए
अपने लिए दूसरों का हक
छीन लेने केलिए
अब कोई और शोषित है
पहले कोई और था,
एक आग
अब उधर भी सुलग रही,
जाने अब क्या होगा?
कभी कभी कुछ न्याय ईश्वर के लिए छोड़ देने चाहिए..
एक टिप्पणी भेजें