शनिवार, 17 दिसंबर 2011

306. अब डूबने को है

अब डूबने को है

***

बहाने नहीं हैं पलायन के
न कोई अफ़साने हैं मेरे
न कोई ऐसा सच, जिससे तुम भागते हो
और सोचते हो कि मुझे तोड़ देगा। 

सारे सच 
जो अग्नि से प्रज्वलित होकर निखरे हैं
तुम जानते हो दोस्त! वह मैंने ही जलाए थे
पल-पल की बातें जब भारी पड़ गईं 
एक दोने में लपेटकर नदी में बहा दिया 
फिर वह दोना एक मछुआरे ने मुझ तक पहुँचा दिया
क्योंकि उस पर मैंने अपने नाम लिख दिए थे
ताकि जब जल में समाए 
अपने साथ मुझे भी समाहित कर ले। 

अब उस दोने को जला रही हूँ
सारे सच पक-पककर गाढे रंग के हो गए हैं
वह देखो मेरे दोस्त! सूरज-सा तपता मेरा सच
अब डूबने को है। 

- जेन्नी शबनम (17.11.2011)
_____________________

14 टिप्‍पणियां:

रजनीश तिवारी ने कहा…

सुंदर भावपूर्ण !

रश्मि प्रभा... ने कहा…

sach nahi doobega ... usse lipta jo bhramit jhuth tha ...wahi doobega

Rajesh Kumari ने कहा…

bahut gahan abhivyakti.behtreen.

vandana gupta ने कहा…

सुन्दर भाव संयोजन्।

सहज साहित्य ने कहा…

बहुत मार्मिक बात कह दी गई इन पंक्तियों में
-तुम जानते हो दोस्त
वो मैंने हीं जलाए थे,
पल पल की बातें जब भारी पड़ गई
एक दोने में लपेट कर नदी में बहा दी -
जेन्नी जी की एक विशेषता है -मन की पर्तों को भेदकर भीतरी उथल-पुथल को बाहर लाना । इस कठिन काम को आप बहुत सहजता से निभा लेती हैं। हार्दिक बधाई !

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) ने कहा…

सारे सच पक-पक कर
गाढे रंग के हो गए हैं,
वो देखो मेरे दोस्त
सूरज सा तपता मेरा सच...
अब डूबने को है !

खूबसूरत भाव.

Harash Mahajan ने कहा…

Ati sunder shabnam ji

प्रेम सरोवर ने कहा…

जब भी आपके पोस्ट पर आया हूँ, हर समय कुछ न कुछ सीखने वाला चीज मिला है। यह पोस्ट अच्छा लगा । मेरे नए पोस्ट "खुशवंत सिंह" पर आपकी प्रतिक्रियायों की आतुरता से प्रतीक्षा रहेगी। धन्यवाद

प्रेम सरोवर ने कहा…

जब भी आपके पोस्ट पर आया हूँ, हर समय कुछ न कुछ सीखने वाला चीज मिला है। यह पोस्ट अच्छा लगा । मेरे नए पोस्ट "खुशवंत सिंह" पर आपकी प्रतिक्रियायों की आतुरता से प्रतीक्षा रहेगी। धन्यवाद

सदा ने कहा…

वो देखो मेरे दोस्त
सूरज सा तपता मेरा सच...
अब डूबने को है !
बहुत बढि़या।

Latest Bollywood News ने कहा…

Very very Nice post our team like it thanks for sharing

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

बेहतरीन प्रस्तुति सुंदर पन्तियाँ अच्छी रचना,....

मेरी नई पोस्ट की चंद लाइनें पेश है....

आफिस में क्लर्क का, व्यापार में संपर्क का.
जीवन में वर्क का, रेखाओं में कर्क का,
कवि में बिहारी का, कथा में तिवारी का,
सभा में दरवारी का,भोजन में तरकारी का.
महत्व है,...

पूरी रचना पढ़ने के लिए काव्यान्जलि मे click करे

Rakesh Kumar ने कहा…

पल पल की बातें जब भारी पड़ गई एक दोने में लपेट कर नदी में बहा दी

वाह! क्या सोच और प्रस्तुति है आपकी.
आपके लम्हों का सफर अदभुत है ,जेन्नी जी.
मार्मिक और हृदयस्पर्शी.

सुन्दर प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार आपका.

मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.

Nidhi ने कहा…

गहन अभिव्यक्ति!!