कब उजास होता है...
*******
जाने कौन है जो आस पास होता है
दर्द यूँ ही तो नहीं ख़ास होता है !
बहकते क़दमों को भला रोकें कैसे
हर तरफ उनका एहसास होता है !
वो समझते नहीं है दिल की सदा
ज़ख़्म दिखाना भी परिहास होता है !
वक़्त की जादूगरी भी क्या खूब है
हँस-हँस कर जीवन उदास होता है !
ज़िन्दगी बसर कैसे हो भला उनकी
जिनके दिल में इश्क का वास होता है !
गैरों के बदन को बेलिबास कर जाए
उनके मन पर कब लिबास होता है !
'शब' सोचती है कल मिलेंगे उजाले से
तकदीर में कब उसके उजास होता है !
- जेन्नी शबनम (11. 3. 2011)
___________________________________
*******
जाने कौन है जो आस पास होता है
दर्द यूँ ही तो नहीं ख़ास होता है !
बहकते क़दमों को भला रोकें कैसे
हर तरफ उनका एहसास होता है !
वो समझते नहीं है दिल की सदा
ज़ख़्म दिखाना भी परिहास होता है !
वक़्त की जादूगरी भी क्या खूब है
हँस-हँस कर जीवन उदास होता है !
ज़िन्दगी बसर कैसे हो भला उनकी
जिनके दिल में इश्क का वास होता है !
गैरों के बदन को बेलिबास कर जाए
उनके मन पर कब लिबास होता है !
'शब' सोचती है कल मिलेंगे उजाले से
तकदीर में कब उसके उजास होता है !
- जेन्नी शबनम (11. 3. 2011)
___________________________________