जादू की एक अदृश्य छड़ी...
*******
तुम्हारे हाथों में रहती है
जादू की एक अदृश्य छड़ी,
जिसे घुमा कर करते हो
अपनी मनचाही
हर कामना पूरी
और रचते हो अपने लिए
स्वप्निल संसार !
उसी छड़ी से छू कर
बना दो मुझे
वो पवित्र परी
जिसे तुम अपनी
कल्पनाओं में देखते हो
और अपने स्पर्श से
प्राण फूँकते हो !
फिर मैं भी
हिस्सा बन जाऊँगी
तुम्हारे संसार का,
और जाना न होगा मुझे
उस मृत वन में
जहाँ हर पहर ढूँढती हूँ मैं
अपने प्राण !
- जेन्नी शबनम (13. 12. 2010)
______________________________
*******
तुम्हारे हाथों में रहती है
जादू की एक अदृश्य छड़ी,
जिसे घुमा कर करते हो
अपनी मनचाही
हर कामना पूरी
और रचते हो अपने लिए
स्वप्निल संसार !
उसी छड़ी से छू कर
बना दो मुझे
वो पवित्र परी
जिसे तुम अपनी
कल्पनाओं में देखते हो
और अपने स्पर्श से
प्राण फूँकते हो !
फिर मैं भी
हिस्सा बन जाऊँगी
तुम्हारे संसार का,
और जाना न होगा मुझे
उस मृत वन में
जहाँ हर पहर ढूँढती हूँ मैं
अपने प्राण !
- जेन्नी शबनम (13. 12. 2010)
______________________________