हों मन सुवासित (नया साल 1. 1. 2013) (7 हाइकु)
1.
*******
शुभ कामना
मंगल की कामना
नए साल में !
2.
खुशियाँ फैले
हों मन सुवासित
हम सब का !
3.
स्वागत करें
प्रेम व उल्लास से
नव वर्ष का !
4.
हँस के रो के
आखिर बीत गया
पुराना साल !
5.
हो खुश हाल
यह जग संसार
मनवा चाहे !
6.
नई उम्मीद
नए साल से जागी
परिपूर्ण हो !
7.
पहली तिथी
दो हज़ार तेरह
नूतन वर्ष !
- जेनी शबनम (जनवरी 1, 2013)
_______________________________