रंग
*******
बेरंग जीवन बेनूर न हो
कर्ज़ में माँग लाई मौसम से ढेरों रंग,
लाल, पीले, हरे, नीले, नारंगी, बैगनी, जामुनी
छोटी-छोटी पोटली में बड़े सलीके से लेकर आई
और ख़ुद पर उड़ेलकर ओढ़ लिया मैंने इंद्रधनुषी रंग।
अब चाहती हूँ
रंगों का कर्ज़ चुकाने, मैं मौसम बन जाऊँ,
मैं रंगों की खेती करूँ और खूब सारे रंग मुफ़्त में बाँटूँ
उन सभी को जिनके जीवन में मेरी ही तरह रंग नहीं है,
जिन्होंने न रोटी का रंग देखा न प्रेम का
न ज़मीन का न आसमान का।
चाहती हूँ
अपने-अपने शाख से बिछुड़े, पेट की आग का रंग ढूँढते-ढूँढते
बेरंग सपनों में जीनेवाले
अब रंगों से होली खेलें, रंगों से ही दीवाली भी
रंगों के सपने हों, रंगों की ही हकीक़त हो।
रंग रंग रंग!
कर्ज़ कर्ज़ कर्ज़!
ओह मौसम! नहीं चुकाऊँगी उधारी
कितना भी तगादा करो चाहे न निभाओ यारी
तुम्हारी उधारी तबतक
जबतक मैं मौसम न बन जाऊँ।
- जेन्नी शबनम (2. 6. 2020)
______________________________ _____________