महज़ नाम
*******
कभी लगता था कि किसी के आँचल में
____________________________________
हर वेदना मिट जाती है
मगर भाव बदल जाते हैं
जब संवेदना मिट जाती है
न किसी प्यार का ना अधिकार का नाम है
माँ संबंध नहीं
महज पुकार का एक नाम है
तासीर खो चुका है
बेकार का नाम है
माँ संबंध नहीं
महज पुकार का एक नाम है!
- जेन्नी शबनम (7. 11. 2019)