रविवार, 5 जून 2011

250. कविता के पात्र हो

कविता के पात्र हो

*******

मेरी कविता पढ़ते हुए
अचानक रुक गए तुम
उसमें ख़ुद को तलाशते हुए
पूछ बैठे तुम
कौन है इस कविता में?
मैं तुम्हें देखती रही अपलक
ख़ुद को कैसे न देख पाते हो तुम?
जब हवाएँ नहीं गुज़रती
बिना तुमसे होकर
मेरी कविता कैसे रचेगी
बिना तुमसे मिलकर
हर बार तुमको बताती हूँ
कि कौन है इस कविता का पात्र
और किस कविता में हो सिर्फ़ तुम
फिर भी कहते हो
क्या मैं सिर्फ कविता का एक पात्र हूँ?
क्या तुम्हारी ज़िन्दगी का नहीं?
प्रश्न स्वयं से भी करती हूँ
और उत्तर वही आता है
हाँ, तुम केवल मेरी कविता के पात्र हो!
मगर कविता क्या है?
मेरी ज़िन्दगी
मेरी पूरी ज़िन्दगी। 

- जेन्नी शबनम (5. 6. 2011)
____________________