चहकती है राखी
*******
1.
प्यारी बहना
फूट-फूट के रोई
भैया न आया !
2.
राखी है रोई
सुने न अफ़साना
कैसा ज़माना !
3.
रिश्तों की क्यारी
चहकती है राखी
प्यार जो शेष !
4.
संदेशा भेजो
आया राखी त्यौहार
भैया के पास !
5.
मन की पीड़ा
भैया से कैसे कहें?
राखी तू बता !
6.
कह न पाई
व्याकुल बहना,
राखी निभाना !
7.
संदेशा भेजो
मचलती बहना
आएगा भैया !
8.
बहना रोए
प्रेम का धागा लिये,
रिश्ते दरके !
9.
सावन आया
नैनों से नीर बहे
नैहर छूटा !
10.
मन में पीर
मत होना अधीर
आज है राखी !
11.
भाई न आया
पर्वत-सा ये मन
फूट के रोया !
12.
राखी का थाल
बहन का दुलार
राह अगोरे !
13.
रेशमी धागा
जोड़े मन का नाता
नेह बढ़ाता !
14.
सूत है कच्चा
जोड़ता नाता पक्का
आशीष देता !
15.
रक्षा-कवच
बहन ने है बाँधी
राखी जो आई !
- जेन्नी शबनम (18. 8. 2016)
___________________________