फूल यूँ खिले
(10 हाइकु)
*******
1.
फूल यूँ खिले,
गलबहियाँ डाले
बैठे हों बच्चे !
2.
अम्बर रोया,
ज्यों बच्चे से छिना
प्यारा खिलौना !
3.
सूरज ने की
किरणों की बिदाई
शाम जो आई !
4.
फसलें हँसी,
ज्यों धरा ने पहना
ढ़ेरों गहना !
5.
नाम तुम्हारा
मन की रेत पर
गहरा लिखा !
6.
देख गगन
चिहुँकती है धरा
हो कोई सगा !
7.
रूठा है सूर्य
कैकेयी-सा, जा बैठा
कोप-भवन !
8.
मन झरना
कल-कल बहता
पा के अपना !
9.
मिश्री-सी बोली
बहुत ही मँहगी,
ताले में बंद !
10.
चुभता रहा
खुरदरा-सा रिश्ता
फिर भी जिया !
- जेन्नी शबनम (27. 1. 2020)
________________________