सफ़र जारी है
***
बहुत कुछ छूट गया
बहुत कुछ छूट गया
बहुत कुछ छोड़ दिया
ज़िन्दगी न ठहरी, न थमी
ज़िन्दगी न ठहरी, न थमी
चलती रही, फिरती रही
न कोई राह दिखाने वाला
न कोई साथ निभाने वाला
न कोई राह दिखाने वाला
न कोई साथ निभाने वाला
राह बनाती रही, बढ़ती रही
न मक़ाम आया, न मंज़िल ही मिली
मन भारी है, सफ़र जारी है
मगर ज़िन्दगी नहीं हारी है।
न मक़ाम आया, न मंज़िल ही मिली
मन भारी है, सफ़र जारी है
मगर ज़िन्दगी नहीं हारी है।
-जेन्नी शबनम (6.5.2025)
__________________