मन (10 हाइकु)
*******
1.
मन में बसीधूप सीली-सीली-सी
ठंडी-ठंडी सी ।
2.
भटका मन
सवालों का जंगल
सब है मौन ।
सवालों का जंगल
सब है मौन ।
3.
शाख से टूटे
उदासी के ये फूल
मन में गिरे ।
उदासी के ये फूल
मन में गिरे ।
4.
बता सबब
अपने खिलने का,
ओ मेरे मन ।
अपने खिलने का,
ओ मेरे मन ।
5.
मन के भाव
मन में ही रहते
किसे कहते ?
मन में ही रहते
किसे कहते ?
6.
मन पे छाया
यादों का घना साया,
ख़ूब सताया ।
यादों का घना साया,
ख़ूब सताया ।
7.
कच्चा-सा मन
जाने कैसे है जला
अधपका-सा ।
जाने कैसे है जला
अधपका-सा ।
8.
सोच का मेला
ये मन अलबेला
रातों जागता ।
ये मन अलबेला
रातों जागता ।
9.
यादों का पंछी
डाल-डाल फुदके
मन बौराए ।
डाल-डाल फुदके
मन बौराए ।
10.
धीरज पगी
मादक-सी मुस्कान
मन को खींचे ।
मादक-सी मुस्कान
मन को खींचे ।
- जेन्नी शबनम (13. 12. 2013)
__________________________