पैसा
(15 हाइकु)
*******
1.
पैसे ने छीने
रिश्ते नए पुराने
पैसा बेदिल ।
2.
पैसा गरजा
ग़ैर बने अपने
रिश्ता बरसा ।
3.
पैसे की वर्षा
भावनाएँ घोलता
रिश्ता मिटता ।
4.
पैसा कन्हैया
मानव है गोपियाँ
खेल दिखाता ।
5.
पैसे का भूखा
भरपेट है खाता,
मरता भूखा ।
6.
काठ है रिश्ता
खोखला कर देता
पैसा दीमक ।
7.
(15 हाइकु)
*******
1.
पैसे ने छीने
रिश्ते नए पुराने
पैसा बेदिल ।
2.
पैसा गरजा
ग़ैर बने अपने
रिश्ता बरसा ।
3.
पैसे की वर्षा
भावनाएँ घोलता
रिश्ता मिटता ।
4.
पैसा कन्हैया
मानव है गोपियाँ
खेल दिखाता ।
5.
पैसे का भूखा
भरपेट है खाता,
मरता भूखा ।
6.
काठ है रिश्ता
खोखला कर देता
पैसा दीमक ।
7.
ताली पीटता
सबको है नचाता
पैसा घमंडी ।
8.
पैसा अभागा
कोई नहीं अपना
नाचता रहा ।
9.
सबको है नचाता
पैसा घमंडी ।
8.
पैसा अभागा
कोई नहीं अपना
नाचता रहा ।
9.
पैसा है चंदा
रंग बदले काला
फिर भी भाता ।
10.
रंग बदले काला
फिर भी भाता ।
10.
मन की शांति
लूट कर ले गया
पैसा लूटेरा ।
11.
लूट कर ले गया
पैसा लूटेरा ।
11.
मिला जो पड़ा
चींटियों ने झपटा
पैसा शहद ।
12.
गुत्थम-गुत्था
इंसान और पैसा
विजयी पैसा ।
13.
बने नशेड़ी
जिसने चखा नशा
पैसे है नशा ।
चींटियों ने झपटा
पैसा शहद ।
12.
गुत्थम-गुत्था
इंसान और पैसा
विजयी पैसा ।
13.
बने नशेड़ी
जिसने चखा नशा
पैसे है नशा ।
14.
पैसा ज़हर
सब चाहता खाना
हसीं असर ।
15.
नाच नचावे
छन-छन छनके
हाथ न पैर ।
- जेन्नी शबनम (29. 4. 2014)
___________________________