एक सांता आ जाता
***
मन चाहता
भूले-भटकेमेरे लिए दोनों हाथों में तोहफ़ा लिए
काश! आज मेरे घर एक सांता आ जाता।
गहरी नींद से मुझे जगा
अपनी झोली से निकाल थमा देता
मेरी हाथो में परियों वाली जादू की छड़ी
और अलादीन वाला जादुई चिराग़।
पूरे संसार को छू लेती
जादू की उस छड़ी से
और भर देती सबके मन में
प्यार-ही-प्यार, अपरम्पार।
चिराग़ के जिन्न से कहती-
पूरी दुनिया को दे दो
कभी ख़त्म न होने वाला अनाज का भंडार
अपनी झोली से निकाल थमा देता
मेरी हाथो में परियों वाली जादू की छड़ी
और अलादीन वाला जादुई चिराग़।
पूरे संसार को छू लेती
जादू की उस छड़ी से
और भर देती सबके मन में
प्यार-ही-प्यार, अपरम्पार।
चिराग़ के जिन्न से कहती-
पूरी दुनिया को दे दो
कभी ख़त्म न होने वाला अनाज का भंडार
सबको दे दो रेशमी परिधान
सबका घर बना दो राजमहल
न कोई राजा न कोई रंक
फिर सब तरफ़ दिखेंगे ख़ुशियों के रंग।
न कोई राजा न कोई रंक
फिर सब तरफ़ दिखेंगे ख़ुशियों के रंग।
काश! आज मेरे घर
एक सांता आ जाता।
-जेन्नी शबनम (25.12.2014)
______________________