गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

385. हवा

हवा

*******

हवा
कटार है, अँगार है, तूफ़ान है 
हवा
जलती है, सुलगती है, उबलती है 
हवा
लहू से लथपथ 
लाल और काले के भेद से अनभिज्ञ
बवालों से घिरी है  
हवा
ख़ुद से जिरह करती, शनै-शनै सिसकती है
हवा
अपने ज़ख़्मी पाँव को घसीटते हुए 
दर-ब-दर भटक रही है 
हवा
अपने लिए बैसाखी भी नहीं चाहती 
अब वो जान चुकी है
हवा की अपनी मर्ज़ी नहीं होती 
ज़माने का रुख़
उसकी दिशा तय करता है। 

- जेन्नी शबनम (28. 2. 2013)
____________________