हम दुनियादारी निभा रहे
*******
एक दुनिया, तुम अपनी चला रहे
एक दुनिया, हम अपनी चला रहे !
ख़ुदा तुम सँवारो दुनिया, बहिश्त-सा
महज़ इंसान हम, दुनियादारी निभा रहे !
हवन-कुंड में कर अर्पित, प्रेम-स्वप्न
रिश्तों से, घर हम अपना सजा रहे !
समाज के कायदे से, बगावत ही सही
एक अलग जहाँ, हम अपना बसा रहे !
अपने कारनामे को देखते, दीवार में टँगे
जाने किस युग से, हम वक़्त बीता रहे !
सरहद की लकीरें बँटी, रूह इंसानी है मगर
तुम सँभलो, पतवार हम अपनी चला रहे !
शब्द ख़ामोश हुए या ख़त्म, कौन समझे
'शब' से दुनिया का, हम फ़ासला बढ़ा रहे !
______________
बहिश्त - स्वर्ग
______________
- जेन्नी शबनम (अगस्त 17, 2009)
______________________________________
*******
एक दुनिया, तुम अपनी चला रहे
एक दुनिया, हम अपनी चला रहे !
ख़ुदा तुम सँवारो दुनिया, बहिश्त-सा
महज़ इंसान हम, दुनियादारी निभा रहे !
हवन-कुंड में कर अर्पित, प्रेम-स्वप्न
रिश्तों से, घर हम अपना सजा रहे !
समाज के कायदे से, बगावत ही सही
एक अलग जहाँ, हम अपना बसा रहे !
अपने कारनामे को देखते, दीवार में टँगे
जाने किस युग से, हम वक़्त बीता रहे !
सरहद की लकीरें बँटी, रूह इंसानी है मगर
तुम सँभलो, पतवार हम अपनी चला रहे !
शब्द ख़ामोश हुए या ख़त्म, कौन समझे
'शब' से दुनिया का, हम फ़ासला बढ़ा रहे !
______________
बहिश्त - स्वर्ग
______________
- जेन्नी शबनम (अगस्त 17, 2009)
______________________________________