स्वतंत्रता दिवस
(स्वतन्त्रता दिवस पर 20 हाइकु)
(स्वतन्त्रता दिवस पर 20 हाइकु)
*******
1.
आई आज़ादी
अहिंसा के पथ से
बापू का मार्ग !
2.
फूट के रोए
देख के बदहाली
वे बलिदानी !
3.
डूब रही है
सब मिल बचाओ
देश की नैया !
4.
सोई है आत्मा
स्वतंत्रता बाद भी
गुलाम मन !
5.
कौन जो रोके
चिथड़ों में बँटती
हमारी ज़मीं !
6.
वीर सिपाही
जिनका बलिदान
देश भुलाया !
7.
देश को मिली
भला कैसी आज़ादी ?
मन गुलाम !
8.
हम आज़ाद
तिरंगा लहराए
सम्पूर्ण देश !
9.
पंद्रहवीं तिथि
अगस्त सैतालिस
देश-स्वतंत्र !
10.
जनता ताके
अमन की आशा से
देश की ओर !
11.
हमारा नारा
भारत महान का
सुने दुनिया !
12.
सौंप गए वे
आज़ाद हिन्दुस्तान
खुद मिट के !
13.
आज़ादी संग
ज़मीन-मन बँटे
दो टुकड़ों में !
14.
मिली आज़ादी
तिरंगा लहराया
लाल किले पे !
15.
गूँजी दिशाएँ
वंदे मातरम से
सम्पूर्ण देश !
16.
जश्न मनाओ
देश का त्योहार है
आज़ादी-पर्व !
17.
विस्मृत हुए
अमर बलिदानी
अपनों द्वारा !
18.
हमको मिली
भौगोलिक आज़ादी
मन गुलाम !
19.
स्वाधीन देश
जिनकी बदौलत
नमन उन्हें !
20.
जश्न मनाओ
सब मिल के गाओ
आज़ादी-गीत !
- जेन्नी शबनम (अगस्त 15, 2012)
______________________________ _