आदम और हव्वा...
*******
कुदरत की कारस्तानी है
मर्द-औरत की कहानी है,
फल खाकर आदम-हव्वा ने
की गज़ब नादानी है !
चालाकी कुदरत की या
आदम हव्वा की मेहरबानी है,
बस गई छोटी सी दुनिया जैसे
अंतरिक्ष में चूहेदानी है !
कुदरत ने बसाया ये संसार
जिसमें आदम है हव्वा है,
उन्होंने खाया एक सेब मगर
संतरे-सी छोटी ये दुनिया है !
सोचती हूँ
काश...
एक दो और
आदम-हव्वा आए होते,
आदम-हव्वा ने
बस दो फल तो खाए होते,
दुनिया थोड़ी तो बड़ी होती
गहमा गहमी और बढ़ जाती !
दुनिया दोगुनी लोग दोगुने होते
हर घर में एक ही जगह पर दो आदमी होते,
न कोई अकेला उदास होता
न कोई अनाथ होता,
न कहीं तन्हाई होती
न तन्हा मन कोई रोता !
न सुनसान इलाका होता
हर तरफ इक रौनक होती,
कहीं आदम के ठहाके तो
कहीं चूड़ी की खनक होती !
हर जगह आदम जात होती
जवानों का मदमस्त जमघट होता,
कहीं बच्चों की चहचहाती जमात होती
कहीं बुजुर्गों की ख़ुशहाल टोली होती,
कहीं श्मशान पर शवों का रंगीन कारवाँ होता
क्या न होता और क्या-क्या होता !
सोचो ज़रा ये भी तुम
होता नहीं कोई गुमसुम,
मृत्यु पर भी लोग ग़मगीन न होते
गीत मौत का पुरलय होता,
जीवन-मृत्यु दोनों ही जश्न होता
वहाँ (स्वर्गलोक) के अकेलेपन का भय न होता,
कहीं कोई बिनब्याहा बेसहारा न होता
कहीं कोई निर्वंश बेचारा न होता,
एक नहीं दो डॉक्टर आते
कोई एक अगर बीमार होता !
क्या रंगीन फ़िज़ा होती
क्या हसीन समा होता,
हर जगह काफ़िला होता
हर तरफ त्योहार होता !
सोचती हूँ
काश !
एक और आदम होता
एक और हव्वा होती,
उन्होंने एक और फल खाया होता
दुनिया तरबूज सी बड़ी होती,
सूरज से न डरी होती
तरबूज सी बड़ी होती !
- जेन्नी शबनम (16. 3. 2011)
(होली के अवसर पर)
___________________________________
*******
कुदरत की कारस्तानी है
मर्द-औरत की कहानी है,
फल खाकर आदम-हव्वा ने
की गज़ब नादानी है !
चालाकी कुदरत की या
आदम हव्वा की मेहरबानी है,
बस गई छोटी सी दुनिया जैसे
अंतरिक्ष में चूहेदानी है !
कुदरत ने बसाया ये संसार
जिसमें आदम है हव्वा है,
उन्होंने खाया एक सेब मगर
संतरे-सी छोटी ये दुनिया है !
सोचती हूँ
काश...
एक दो और
आदम-हव्वा आए होते,
आदम-हव्वा ने
बस दो फल तो खाए होते,
दुनिया थोड़ी तो बड़ी होती
गहमा गहमी और बढ़ जाती !
दुनिया दोगुनी लोग दोगुने होते
हर घर में एक ही जगह पर दो आदमी होते,
न कोई अकेला उदास होता
न कोई अनाथ होता,
न कहीं तन्हाई होती
न तन्हा मन कोई रोता !
न सुनसान इलाका होता
हर तरफ इक रौनक होती,
कहीं आदम के ठहाके तो
कहीं चूड़ी की खनक होती !
हर जगह आदम जात होती
जवानों का मदमस्त जमघट होता,
कहीं बच्चों की चहचहाती जमात होती
कहीं बुजुर्गों की ख़ुशहाल टोली होती,
कहीं श्मशान पर शवों का रंगीन कारवाँ होता
क्या न होता और क्या-क्या होता !
सोचो ज़रा ये भी तुम
होता नहीं कोई गुमसुम,
मृत्यु पर भी लोग ग़मगीन न होते
गीत मौत का पुरलय होता,
जीवन-मृत्यु दोनों ही जश्न होता
वहाँ (स्वर्गलोक) के अकेलेपन का भय न होता,
कहीं कोई बिनब्याहा बेसहारा न होता
कहीं कोई निर्वंश बेचारा न होता,
एक नहीं दो डॉक्टर आते
कोई एक अगर बीमार होता !
क्या रंगीन फ़िज़ा होती
क्या हसीन समा होता,
हर जगह काफ़िला होता
हर तरफ त्योहार होता !
सोचती हूँ
काश !
एक और आदम होता
एक और हव्वा होती,
उन्होंने एक और फल खाया होता
दुनिया तरबूज सी बड़ी होती,
सूरज से न डरी होती
तरबूज सी बड़ी होती !
- जेन्नी शबनम (16. 3. 2011)
(होली के अवसर पर)
___________________________________