माथे पे बिंदी (11 हाइकु)
*******
माथे की बिंदी
आसमान में चाँद
सलोना रूप !
2.
लाल बिंदिया
ज्यों उगता सूरज
चेहरा खिला !
3.
ऋषि कहते
कपाल पर बिंदी
सौभाग्य चिह्न !
4.
झिलमिलाती
माथे पर बिंदी
भोर की लाली !
5.
मुख चमके
दप-दप दमके
लाल बिंदी से !
6.
सिन्दूरी बिंदी
सूरज-सा चमके
गोरी चहके !
7.
माथे पे बिंदी
सुहाग की निशानी
हमारी रीत !
8.
अखण्ड भाग्य
सौभाग्य का प्रतीक
छोटी सी बिंदी !
9.
माथे पे सोहे
आसमां पे चन्दा ज्यों
मुस्काती बिंदी !
10.
त्रिनेत्र जहाँ
शिव के माथे पर
वहीं पे बिंदी !
11.
महत्वपूर्ण
ज्यों है भाषा में बिंदी
त्यों स्त्री की बिंदी !
- जेन्नी शबनम (अक्टूबर 10, 2012)
_______________________________