नूतन वर्ष
(नव वर्ष पर 5 हाइकु)
(नव वर्ष पर 5 हाइकु)
*******
1.
नूतन वर्ष
चहुँ ओर पसरा
अपार हर्ष !
2.
फिर से आया
नया साल सुहाना
जश्न मनाओ !
3.
धूम धड़ाका
आया है नया साल
मन चहका !
4.
बीता है वर्ष
जीवन सुखकर
यादें देकर !
5.
नए साल का
करो मिलके सब
शुभ स्वागत !
- जेन्नी शबनम (दिसम्बर 28, 2011)
______________________________________