रिश्तों की डोर
(राखी पर 10 हाइकु)
*******
1.
हो गए दूर
संबंध अनमोल
बिके जो मोल!
2.
रक्षा का वादा
याद दिलाए राखी
बहन-भाई!
3.
नाता पक्का-सा
भाई की कलाई में
सूत कच्चा-सा!
4.
पवित्र धागा
सिखाता है मर्यादा
जोड़ता नाता!
5.
अपनापन
अब भी है दिखता
राखी का दिन!
6.
रिश्तों की डोर
खोलती दरवाज़ा
नेह का नाता!
7.
भाई-बहन
भरोसे का बंधन
अभिनंदन!
8.
खूब खिलती
चमचमाती राखी
रक्षाबंधन!
9.
त्योहार आया
भईया परदेशी
बहना रोती!
10.
रक्षक भाई
बहना है पराई
राखी बुलाई!
- जेन्नी शबनम (7. 8. 2017)
___________________________