मन का दीया
(दीया पर 5 हाइकु)
*******
1.
आस्था का दीया
बुझने मत देना
ख़ुद के प्रति !
2.
देता सन्देश
जल-जल के दीया -
रोशनी देना !
3.
मन का दीया
जल ही नहीं पाता
किसी आग से !
4.
नन्हा दीपक
बिन थके जलता
हिम्मत देता !
5.
दीपक जला
मन खिलखिलाया
उजास फैला !
- जेन्नी शबनम (5. 4. 2020)
_______________________