वासन्ती प्यार
(वसंत ऋतु पर 5 हाइकु)
*******
1.
वासन्ती प्यार
नस-नस में घुली,
हँसी, बहार !
2.
वासन्ती धुन
आसमान में गूँजे
मनवा झूमे !
आसमान में गूँजे
मनवा झूमे !
3.
प्रणय पुष्प
चहुँ ओर है खिला
रीझती फ़िज़ा !
चहुँ ओर है खिला
रीझती फ़िज़ा !
4.
मन में ज्वाला
मरहम लगाती
वसन्ती हवा !
5.
वसन्ती रंग
छितराई सुगंध
फूलों के संग !
- जेन्नी शबनम (14. 2. 2015)
___________________________