सागर तीरे
(30 हाइकु)
*******
1.
दम तोड़ती
भटकती लहरें
सागर तीरे ।
2.
सफ़ेद रथ
बढ़ता बिना पथ
रेत में गुम ।
3.
उमंग भरी
लहरें मचलती
कहर ढाती ।
4.
लहरें दौड़ी
शिला से टकराई
टूटी बिखरी ।
1.
दम तोड़ती
भटकती लहरें
सागर तीरे ।
2.
सफ़ेद रथ
बढ़ता बिना पथ
रेत में गुम ।
3.
उमंग भरी
लहरें मचलती
कहर ढाती ।
4.
लहरें दौड़ी
शिला से टकराई
टूटी बिखरी ।
5.
नभ या धरा
किसका सीना बिंधा,
बहते आँसू ।
6.
पाँव चूमने
लहरें दौड़ी आई,
मैं सकुचाई ।
7.
टकराती हैं
पर हारती नही
लहरें योद्धा ।
8.
बेचैनी बढ़ी
चाँद पूरा जो उगा
सागर नाचा ।
9.
कोई न जाना,
अच्छा किया मिटा के
रेत पे नाम ।
10.
फुफकारती
पर काटती नहीं
लहरें नाग ।
नभ या धरा
किसका सीना बिंधा,
बहते आँसू ।
6.
पाँव चूमने
लहरें दौड़ी आई,
मैं सकुचाई ।
7.
टकराती हैं
पर हारती नही
लहरें योद्धा ।
8.
बेचैनी बढ़ी
चाँद पूरा जो उगा
सागर नाचा ।
9.
कोई न जाना,
अच्छा किया मिटा के
रेत पे नाम ।
10.
फुफकारती
पर काटती नहीं
लहरें नाग ।
11.
दिन व रात
सागर जागता है,
अनिद्रा रोगी ।
12.
डराता नित्य
दहाड़ता दौड़ता
सागर दैत्य ।
13.
बड़ा लुभाती,
लहरें करती ज्यों
अठखेलियाँ ।
14.
उतर जाऊँ -
सागर में खो जाऊँ,
सागर सखा ।
15.
बहती धारा
झुमकर पुकारे
बाँहें पसारे ।
उतर जाऊँ -
सागर में खो जाऊँ,
सागर सखा ।
15.
बहती धारा
झुमकर पुकारे
बाँहें पसारे ।
16.
हाहाकारती
साहिल से मिलती
लहरें भोली ।
17.
किसका शाप
क्षणिक न विश्राम
दिन या रात ।
साहिल से मिलती
लहरें भोली ।
17.
किसका शाप
क्षणिक न विश्राम
दिन या रात ।
18.
फन उठा के
बेतहाशा दौड़ता
सागर नाग ।
बेतहाशा दौड़ता
सागर नाग ।
19.
बेमक़सद
दौड़ता ही रहता
आवारा पानी ।
20.
क्षितिज पर,
बादल व सागर
आलिंगनबद्ध ।
21 .
सोचता होगा
सागर जाने क्या-क्या
कोई न जाने ।
22.
सागर रोता
सगा न सखा, कौन
चुप कराता ।
23.
कभी-कभी तो
घबराता ही होगा
सागर का जी ।
24.
पानी का मेला
हर तरफ़ रेला
है मस्तमौला ।
25.
जल की माया
धरा व गगन की
समेटे काया ।
पानी का मेला
हर तरफ़ रेला
है मस्तमौला ।
25.
जल की माया
धरा व गगन की
समेटे काया ।
26.
अथाह नीर
आसमां ने बहाई
मन की पीर ।
आसमां ने बहाई
मन की पीर ।
27.
मिट जाएँगे
क़दमों के निशान,
यही जीवन ।
मिट जाएँगे
क़दमों के निशान,
यही जीवन ।
28.
अद्भुत लीला -
दूध-सी हैं लहरें
सागर नीला ।
अद्भुत लीला -
दूध-सी हैं लहरें
सागर नीला ।
29.
सूरज झाँका -
सागर की आँखों में
रूप सुहाना ।
सागर की आँखों में
रूप सुहाना ।
30.
सूरज लाल
सागर में उतरा
देखने हाल ।
सूरज लाल
सागर में उतरा
देखने हाल ।
- जेन्नी शबनम (20. 9. 2014)