राखी के धागे
(राखी पर 11 हाइकु)
*******
1.
(राखी पर 11 हाइकु)
*******
1.
राखी का पर्व
पूर्णमासी का दिन
सावन माह !
2.
राखी-त्योहार
सब हों ख़ुशहाल
भाई-बहन !
3.
बहना आई
राखी लेकर प्यारी
भाई को बाँधी !
4.
रक्षा बंधन
प्यार का है बंधन
पवित्र धागा !
5.
रक्षा का वादा
है भाई का वचन
बहन ख़ुश !
6.
भैया विदेश
राखी किसको बाँधे
राह निहारे !
7.
राह अगोरे
भइया नहीं आए
राखी का दिन !
8.
सजेगी राखी
भैया की कलाई पे
रंग-बिरंगी !
9.
राखी की धूम
दिखे जो चहुँ ओर
मनवा झूमे !
10.
रक्षा-बंधन
याद रखना भैया
प्यारी बहना !
11.
अटूट रिश्ता
जोड़े भाई-बहन
रक्षा बंधन !
- जेन्नी शबनम (13. 8. 2011)
______________________________