गुलमोहर (16 हाइकु)
*******
1.
उनका आना
जैसे मन में खिला
गुलमोहर !
2.
खिलता रहा
गुलमोहर फूल
पतझर में !
3.
तुम्हारी छवि
जैसे दोपहरी में
गुलमोहर !
4.
झरी पत्तियाँ
गुलमोहर हँसा
आई बहार !
5.
झूमती हवा
गुलमोहर झूमा
रुत सुहानी !
6.
उसकी हँसी -
झरे गुलमोहर
सुर्ख गुलाबी !
7.
गुलमोहर !
तुमसे ही है सीखा
खिले रहना !
8.
खिलता रहा
गुलमोहर गाछ
शेष मुर्झाए !
9.
सजा के पथ
रहता है बेफिक्र
गुलमोहर !
10.
हवा ने कहा -
गुलमोहर सुन
साथ में उड़ !
11.
उड़ता आया
गुलमोहर फूल
मेरे अँगना !
12.
पसरा रंग
गुलमोहर गंध
बैसाख खुश !
13.
आम्र-मंजरी
फूल गुलमोहर
दोनों चहके !
14.
सुर्ख फूलों-सा
तेरा रंग खिला, ज्यों
गुलमोहर !
15.
गुलमोहर
कतारबद्ध खड़े
प्रहरी बड़े !
16.
पलाश फूल
गुलमोहर फूल
दोनों आओ न !
- जेन्नी शबनम (2. 5. 2013)
___________________________