रविवार, 10 अप्रैल 2011

230. सपने (तुकांत)

सपने

*******

उम्मीद के सपने बार-बार आते हैं
न चाहें फिर भी आस जगाते हैं

चाह वही अभिलाषा भी वही
सपने हर बार बिखर जाते हैं

उल्लसित होता है मन हर सुबह
साँझ ढले टूटे सपने डराते हैं

आओ देखें कुछ ऐसे सपने
जागती आँखों को जो सुहाते हैं

'शब' कैसे रोके रोज़ आने से
सपने आँखों को बहुत भाते हैं

- जेन्नी शबनम (8. 4. 2011)
____________________

8 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

अच्छे शब्द , बेहद भावपूर्ण रचना बधाई

रश्मि प्रभा... ने कहा…

sapne zindagi ko raas bahut aate hain

सहज साहित्य ने कहा…

उल्लसित होता है मन हर सुबह
सांझ ढले टूटे सपने डराते हैं!

आओ देखें कुछ ऐसे सपने
जागती आँखों को जो सुहाते हैं!

''शब'' कैसे रोके रोज़ आने से
सपने आँखों को बहुत भाते हैं! बहुत खूब ! जागती आंखों को सुहाने वाले सपने जीवन-रस से भरे होते हैं; इसीलिए उनका उल्लास हमें बाँधे रहता है । सपने किसी सीमा रेखा को नहीं मानते । जहाँ एक सपना सम्पन्न (ख़त्म नही) होता है , वहीं से दूसरा शुरू हो जाता है । पूरी कविता में एक करिश्मा है जो किसी भी सहृदय पाठक को रससिक्त करने और सोचने पर बाध्य कर देता है। जेन्नी शबनम जी इस प्यारी रचना के लिए मेरी हार्दिक बधाई!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

स्वप्न ही सही कुछ पल तो सुकून मिले ..अच्छी प्रस्तुति

Udan Tashtari ने कहा…

भावपूर्ण रचना...

प्रेम सरोवर ने कहा…

सपनों के सहारे दिंदगी भी जीने की कोशिश करती है।सपनों का जीवन में बहुत ही महत्व है।

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत रोचक और सुन्दर अंदाज में लिखी गई रचना .....आभार

मनोज कुमार ने कहा…

सपने देखने ही चाहिए, तभी तो वे पूरे होंगे।