जाड़ा भागो
1.
*******
आँख मींचती
थर-थर काँपती
ठंडी हवाएँ।
2.
आलसी दिन
है झटपट भागा
जो जाड़ा दौड़ा।
3.
सूरज सोता
सर्द-सर्द मौसम
आग तापता।
4.
ज़रा-सी धूप
पिटारी में छुपा लो
सर्दी के लिए।
5.
स्वेटर-शाल
मन में इतराए
जाड़ा जो आए।
6.
हार ही गई
ठिठुरती हड्डियाँ
असह्य शीत।
7.
कुनमुनाता
गीत गुनगुनाता
सूरज जागा।
8.
मोती-सी बिछी
सारी रात बिखरी
जाड़े की ओस।
9.
सूर्य अकड़ू
कम्बल औ रजाई
देते दुहाई।
10.
दिन काँपता
रात है ठिठुरती
ऐ जाड़ा, भागो!
11.
रस्सी पे टँगा
घना काला कोहरा
दिन औ रात।
12.
सूर्य देवता
अब जाग भी जाओ
जाड़ा भगाओ।
13.
सूरज जागा
धूप खिलखिलाई
कोहरा भागा।
- जेन्नी शबनम (26. 12. 2012)
_____________________
18 टिप्पणियां:
सभी एक से बढ़कर एक .....:))
भागते जाड़े का बहुत सजीव और नुतन भाव से परिपूर्ण चित्रण । भाषा की कमनीयता और विश्वसनीयता हाइकु को और अधिक मुखर कaर देती है । बहुत बधाई जेन्नी शबनम जी !
सूरज जागा
धूप खिलखिलाई
कोहरा भागा ।
बहुत बेहतरीन सुंदर हाइगा,,,
recent post: बसंती रंग छा गया
बहुत सुंदर हाइकु जेन्नी जी ...!!
शुभकामनायें ....!!
ब्लोग परिवार से घूमता-घूमता यहा पहुँचा, पूर्व एक बार आ चुका हूँ यहाँ।
अच्छी रचनाएँ है।
http://yuvaam.blogspot.com/2013_01_01_archive.html?m=0
।।।।।
https://plus.google.com/app/basic/112760643639266649999/about
डॉ साहिबा आपने तो गजब ढा दिया खुबसूरत हाइकू
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि कि चर्चा कल मंगल वार 19/2/13 को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी आपका हार्दिक स्वागत है
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि कि चर्चा कल मंगल वार 19/2/13 को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी आपका हार्दिक स्वागत है
सभी हाइकू बहुत सुन्दर हैं!
अच्छी हाय्गा , सार्थक
गर्मी का क्या करेंगे :)
शुभकामनायें आपको !
बहुत उम्दा!!
सूरज जागो
बीमारी हटा दो ना
जाड़ा भागो ना
गुज़ारिश : !!..'बचपन सुरक्षा' एवं 'नारी उत्थान' ..!!
बहुत खूब -सुन्दर प्रस्तुति
latestpost पिंजड़े की पंछी
बहुत सुन्दर हाइकू .......
haiku saare achhe hain .kaisee hain aap?
sundar haaiku
लाजवाब हाइकू ...
भावमय ...
एक टिप्पणी भेजें