बुधवार, 13 मई 2020

662. अलविदा (पुस्तक-नवधा)

अलविदा  

***

तपती रेत पर, पाँव के नहीं   
जलते पाँव के ज़ख़्मों के निशान हैं   
मंज़िल दूर, बहुत दूर दिख रही है  
पाँव थक चुके हैं 
पाँव और मन जल चुके हैं  
हौसला देने वाला कोई नहीं  
साँसें सँभालने वाला कोई नहीं।
   
यह तय है 
ज़िन्दगी वहाँ तक नहीं पहुँच पाएगी   
जहाँ पाँव-पाँव चले थे 
जहाँ सपनों को पंख लगे थे  
जहाँ से ज़िन्दगी को सींचने 
बहुत दूर निकल पड़े थे। 
  
आह! अब और सहन नहीं होता  
तलवे ही नहीं आँतें भी जल गई हैं  
जल की एक बूँद भी नहीं  
जिससे अन्तिम क्षण में तालू तर हो सके  
उम्मीद की अन्तिम तीली बुझने को है  
आख़िरी साँस अब उखड़ने को है। 
  
सलाम उन सबको   
जिनके पाँव ने उनका साथ दिया 
मेरे उन सपनों, उन अपनों, उन यादों को अलविदा।   

-जेन्नी शबनम (12.5.2020) 
_____________________

8 टिप्‍पणियां:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

सपने फिर लौटेंगे। हौसला बना रहें। सुन्दर अभिव्यक्ति।

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा…

सपने ही हौसला देते हैं

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सामंयिक और मार्मिक प्रस्तुति

Onkar ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना

Onkar ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना

दिगम्बर नासवा ने कहा…

होंसले इतने है तभी तो निकल पड़े हैं सपनो को ज़िन्दा रखे ...
समय बदलेगा ...

संजय भास्‍कर ने कहा…

मार्मिक प्रस्तुति

Jyoti Singh ने कहा…

अति उत्तम रचना ,मार्मिक रचना ,आपका ब्लॉग पर आना अच्छा लगा ,आपकी हृदय से आभारी हूँ ,नमस्कार