अनुबन्ध
***
एक अनुबन्ध है जन्म और मृत्यु के बीच
कभी साथ-साथ घटित न होना
एक अनुबन्ध है प्रेम और घृणा के बीच
कभी साथ-साथ फलित न होना
एक अनुबन्ध है स्वप्न और यथार्थ के बीच
कभी सम्पूर्ण सत्य न होना
एक अनुबन्ध है धरा और गगन के बीच
कभी किसी बिन्दु पर साथ न होना
एक अनुबन्ध है आकांक्षा और जीवन के बीच
कभी सम्पूर्ण प्राप्य न होना
एक अनुबन्ध है मेरे मैं और मेरे बीच
कभी एकात्म न होना।
- जेन्नी शबनम (27.1.2009)
_____________________
***
एक अनुबन्ध है जन्म और मृत्यु के बीच
कभी साथ-साथ घटित न होना
एक अनुबन्ध है प्रेम और घृणा के बीच
कभी साथ-साथ फलित न होना
एक अनुबन्ध है स्वप्न और यथार्थ के बीच
कभी सम्पूर्ण सत्य न होना
एक अनुबन्ध है धरा और गगन के बीच
कभी किसी बिन्दु पर साथ न होना
एक अनुबन्ध है आकांक्षा और जीवन के बीच
कभी सम्पूर्ण प्राप्य न होना
एक अनुबन्ध है मेरे मैं और मेरे बीच
कभी एकात्म न होना।
- जेन्नी शबनम (27.1.2009)
_____________________
12 टिप्पणियां:
पूरी रचना में जीवन के सुन्दर सूत्र दिये हैं आपने!
यही तो विडण्बनाएँ है जो हमें सोचने के लिए बाध्य करती हैं!
Bahut hi khoobasaoorat rachanaa...
aabhaar
एक अनुबंध है स्वप्न और यथार्थ के बीच,
कभी सम्पूर्ण सत्य न होना !utkrisht
इसी सोच में जिए जा रहे है हम की क्या है हम . शायद हमारी पहचान होना बाकी है अभी . उत्तम काव्य के लिए बधाई
एक अनुबंध है मेरे मैं और मेरे बीच,
कभी एकात्म न होना !'''
waah bahut hi sunder rachna.
shubhkamnayen
नए प्रतीक...नए भाव....
बहुत सार्थक और अच्छी सोच ....सुन्दर कविता ...... सुंदर भावाभिव्यक्ति.
बधाई और आभार.
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति |
सादर बधाई |
आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
कृपया पधारें
चर्चा मंच-631,चर्चाकार --- दिलबाग विर्क
दार्शनिक भी और अध्यात्मिक भी ....उम्दा रचना।
अनुबन्ध कविता में आपने जड़-चेतन जगत के अनुबन्ध और उसके प्रतिफलन का बहुत ही सूक्ष्म विश्लेषण किया है । आपकी यह कविता वैचारिक्दृष्टि और शिल्प की दृष्टि से उत्तम कविता है । आपने शुरू से अन्त तक सारे विरोधोभासों को पूरी तरह पिरो दिया है । इस रचना का फलक बहुत गम्भीर और व्यापक है ।
एक अनुबंध है मेरे मैं और मेरे बीच,
कभी एकात्म न होना !'''
बहुत सुन्दर भावाव्यक्ति, बधाई
हकीकत बयान करती यह पोस्ट अच्छी लगी...शुभकामनायें !!
एक टिप्पणी भेजें