बुधवार, 24 जुलाई 2013

413. धूप (15 हाइकु) पुस्तक 39,40

धूप

*******

1.
सूर्य जो जला   
किसके आगे रोए  
ख़ुद ही आग। 

2.
घूमता रहा 
सारा दिन सूरज 
शाम को थका। 

3.
भुट्टे-सी पकी
सूरज की आग पे    
फ़सलें सभी।

4.
जा भाग जा तू!
जला देगी तुझको  
शहर की लू।

5.
झुलसा तन 
झुलस गई धरा 
जो सूर्य जला।

6.
जल-प्रपात 
सूर्य की भेंट चढ़े 
सूर्य शिकारी।

7.
धूप खींचता 
आसमान से दौड़ा,
सूरज घोड़ा।

8.
ठंडे हो जाओ 
हाहाकार है मचा 
सूर्य देवता।

9.
असह्य ताप 
धरती कर जोड़े- 
'मेघ बरसो!'

10.
माना सबने- 
सर्वशक्तिमान हो 
शोलों को रोको।

11.
ख़ुद भी जले  
धरा को भी जलाए  
प्रचण्ड सूर्य।

12.
हे सूर्य देव!
कर दो हमें माफ़  
गुस्सा न करो।

13.
आग उगली  
बादल जल गया 
सूरज दैत्य।

14.
झुलस गया 
अपने ही ताप से 
सूर्य बेचारा।

15.
धूप के ओले  
टप-टप टपके 
सूरज फेंके।

- जेन्नी शबनम (1. 6. 2013)
___________________

15 टिप्‍पणियां:

Ranjana verma ने कहा…

सूरज के प्रचंड गर्मी का ब्यौरा.....
बहुत खुबसूरत हाइकू !!

Ranjana verma ने कहा…

सूरज के प्रचंड गर्मी का ब्यौरा.....
बहुत खुबसूरत हाइकू !!

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

सूरज की दादागीरी
चलती नहीं जब चौमासे में ,
ओढ़ता धुँधलाई कथरी !

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत खूब .... सूर्य पर बढ़िया हाइकु ।

नीरद पीछे
छिप गया सूरज
घटा बरसी ।

Maheshwari kaneri ने कहा…

बहुत सुन्दर..

Dr. Shorya ने कहा…

बहुत सुंदर हाइकू

PRAN SHARMA ने कहा…

SURYA PAR LIKHEE CHHOTEE - CHHOTEE
BEMISAAL KAVITAAYEN HAIN .

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बहुत ही प्रभावी हैं सभी हाइकू ..
अपनी पात को स्पष्ट कहा है आपने ...

Dr. sandhya tiwari ने कहा…

bahut sundar........

बेनामी ने कहा…

वाह - बहुत खूब
"धूप के ओले
टप-टप टपके
सूरज फेंके!"

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

सूरज के दहकते चित्र !
इन त्रिपदियों की आंच भाती है।

सारिका मुकेश ने कहा…

बहुत ही अच्छे. सार्थक हाइकु...धूप का चित्र खींचते हुए....हार्दिक बधाई!

सदा ने कहा…

धूप खींचता
आसमान से दौड़ा,
सूरज घोड़ा !
क्‍या बात है .... एक से बढ़कर एक हाइकू ...

shalini rastogi ने कहा…

बहुत सुन्दर हाइकू
आपकी इस उत्कृष्ट प्रस्तुति को कल रविवार, दिनांक 28/07/13 को ब्लॉग प्रसारण http://blogprasaran.blogspot.in पर प्रसारित किया जाएगा ... साभार सूचनार्थ

खोरेन्द्र ने कहा…

sabhi haayku achchhe lage