बुधवार, 21 अगस्त 2013

417. मन के नाते (राखी पर 12 हाइकु) पुस्तक 43,44

मन के नाते (राखी के हाइकु) (12 हाइकु)

*******

1.
हाथ पसारे 
बँधवाने राखी 
चाँद तरसे। 

2.
सूनी कलाई 
बहना नहीं आई
भैया उदास। 

3.
बाँधो मुझे भी
चन्दा मामा कहता 
सुन्दर राखी।

4.
लाखों बहना
बाँध न पाए राखी 
भैया विदेश।

5.
याद रखना-
बहन का आशीष
राखी कहती।

6.
राखी की लाज
रखना मेरे भैया 
ढाल बनना।

7.
ये धागे कच्चे
जोड़ते रिश्ते पक्के
होते ये सच्चे।  

8.
किसको बाँधे
हैं सारे नाते झूठे  
राखी भी सोचे।

9.
नेह लुटाती 
आजीवन बहना 
होती पराई।

10.
करता याद
बस आज ही भैया 
राखी जो आई।

11.
नहीं है आता 
मनाने अब भैया  
अब जो रूठी।

12.
है अनमोल 
उऋण होऊँ कैसे 
मन के नाते

- जेन्नी शबनम (21. 8. 2013)
____________________

18 टिप्‍पणियां:

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

राखी पर बहुत ही सुंदर हाइकू,,,
RECENT POST : सुलझाया नही जाता.

अनुपमा पाठक ने कहा…

नेह के रिश्ते को पूर्णता से प्रकट करती है पोस्ट!
शुभकामनाएं!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

भाई बहन के पावन प्रेम के प्रतीक रक्षाबन्धन की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ.!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि का लिंक आज बुधवार (21-08-2013) को हारे भारत दाँव, सदन हत्थे से उखड़े- चर्चा मंच 1344... में "मयंक का कोना" पर भी है!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

Rajendra kumar ने कहा…

आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल गुरुवार (22-08-2013) को "ब्लॉग प्रसारण- 93" पर लिंक की गयी है,कृपया पधारे.वहाँ आपका स्वागत है.

सहज साहित्य ने कहा…

बहन आपके सभी हाइकु भाव-विभोर करने वाले हैं।राखी -पर्व पर आपके सुखमय जीवन के लिए अनन्त शुभकामनाएँ । अन्तिम हाइकु की अनुगूँज मन में बहुत देरे तक बनी रहती है ।

Unknown ने कहा…

सुन्दर ,सरल और प्रभाबशाली रचना। बधाई। कभी यहाँ भी पधारें।
सादर मदन
http://saxenamadanmohan1969.blogspot.in/
http://saxenamadanmohan.blogspot.in/

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत सुंदर

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत सुंदर हाइकु ।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

रक्षा बंधन से जुड़े पहलुओं को बाखूबी उतारा है इन हाइकू में ... बहुत सुन्दर भाव ...
रक्षा बंधन की बधाई ओर शुभकामनायें ...

PRAN SHARMA ने कहा…

उत्तम ! अति उत्तम !!

vijay kumar sappatti ने कहा…

भाई बहन के प्रेम को आपने अपने शब्दों मे ढालकर जैसे भावनाओं में प्राण भर दिए है .. आप बहुत अच्छा लिखती हो शबनम जी . मैं साझा संसार पर कुछ कहने वाला था , फिर मैं लम्हों के सफ़र पर आ गया .. यहाँ लिखा ही इतना अच्छा है ..

दिल से बधाई स्वीकार करे.

विजय कुमार
मेरे कहानी का ब्लॉग है : storiesbyvijay.blogspot.com

मेरी कविताओ का ब्लॉग है : poemsofvijay.blogspot.com

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

बहुत सुंदर भावपूर्ण हाइकु जेन्नी जी...
"रक्षा-बंधन की हादिक शुभकामनाएँ !"

~सादर!!!

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

राखी पर सुन्दर हाइकु
latest post नेताजी फ़िक्र ना करो!
latest post नेता उवाच !!!

Dr. Shorya ने कहा…

बहुत सुंदर हाइकू ,

यहाँ भी पधारे

http://shoryamalik.blogspot.in/2013/08/blog-post_6131.html

Rajendra kumar ने कहा…

आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति आज रविवार (22-08-2013) को "ब्लॉग प्रसारण- 93" पर लिंक की गयी है,कृपया पधारे.वहाँ आपका स्वागत है.

Ramakant Singh ने कहा…

है अनमोल
उऋण होऊँ कैसे
मन के नाते !

एक से बारह तक खुबसूरत हाइकु जिसमे प्रेम, स्नेह, ममता, लाड, और भाई का बिछोह भरा वाह

ashok andrey ने कहा…

aapke haaeku pad kar lagaa ki behne raakhi par apne bhaeeyon ka kitni besabri se intjaar karti hai,
vakeii yeh bhai bahan ka pvitr rishta hai.pad kar achchha laga.bahut hee khubsurti se bhavon ko ukera hai,badhai.

Satish Saxena ने कहा…

अटूट बंधन बना रहे ..