*******
ज़िन्दगी एहसासों का दस्तावेज़ है
पल-पल हर्फ़ में पिरो दिया
शायद कभी कोई पढ़े मुझे भी।
- जेन्नी शबनम (26. 1. 2011)
_____________________
ज़िन्दगी और सपनों के चारों तरफ़
ऊँची चहारदीवारी
जन्म लेते ही तोहफ़े में मिलती है
तमाम उम्र उसी में क़ैद रहना
शायद मुनासिब है और ज़रूरत भी
पिता-भाई और पति-पुत्र का कड़ा पहरा
फिर भी असुरक्षित, अपने ही क़िले में।
चहारदीवारी में एक मज़बूत दरवाज़ा होता है
जिससे सभी अपने एवं रिश्ते
ससम्मान और साधिकार प्रवेश पाते हैं
लेकिन उनमें कइयों की आँखें
सबके सामने निर्वस्त्र कर जाती हैं
कुछ को मौक़ा मिला और ज़रा-सा छूकर तृप्त
कइयों की आँखें लपलपातीं हैं
और भेड़िए-से टूट पड़ते हैं
ख़ुद को शर्मसार होने का भय
फिर स्वतः क़ैद हो जाती है ज़िन्दगी।
चहारदीवारी में एक चोर दरवाज़ा भी होता है
जहाँ से मन का राही प्रवेश पाता है
कई बार वही पहला साथी
सबसे बड़ा शिकारी निकलता है
प्रेम की आड़ में भूख मिटा, भाग खड़ा होता है
ठगे जाने का दर्द छुपाए, कब तक तनहा जिए
वक़्त का मरहम, दर्द को ज़रा-सा कम करता है
फिर कोई राही प्रवेश करता है
क़दम-क़दम फूँककर चलना सीख जाने पर भी
नया आया हमदर्द
बासी गोश्त कह, छोड़कर चला जाता है।
यक़ीन टूटता है, सपने फिर सँवरने लगते हैं
चोर दरवाज़े पर उम्मीद भरी नज़र टिकी होती है
फिर कोई आता है और रिश्तों में बाँध
तमाम उम्र को साथ ले जाता है
नहीं मालूम क्या बनेगी
महज़ एक साधन
जो जिस्म, रिश्ता और रिवाज का फ़र्ज़ निभाएगी
या चोर दरवाज़े पर टकटकी लगाए
अपने सपनों को उसी राह वापस करती रहेगी
या कभी कोई और प्रवेश कर जाए
तो उम्मीद से ताकती
नहीं मालूम, वह गोश्त रह जाएगी या जिस्म
फिर एक और दर्द
चोर दरवाज़ा ज़ोर से सदा के लिए बन्द।
चहारदीवारी के भीतर
जिस्म से ज़्यादा और कुछ नहीं
चोर दरवाज़े से भी कोई रूह तक नहीं पहुँचता है
आख़िर क्यों?